राजस्थान में हादसा: जयपुर में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर नौ में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है;

Update: 2018-01-13 03:43 GMT

जयपुर : राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ है. जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर नौ में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है. हादसे में दादा और पोते-पोतियों की मौत हुई है. गलती से सिलेंडर ऑन होने के कारण आग भड़की और ये बड़ा हादसा हो गया.


वहीं, दूसरी तरफ गुजरात के राजकोट में चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है. वहीं, करीब 15 लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह का पता चला है. आग से घायल हुए लोगों को उपलेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.

Similar News