लोकसभा प्रत्याशी लांबा का भी रास्ता रोका गुलाबबाड़ी फाटक ने

Update: 2018-01-18 07:27 GMT
आज जब लोकसभा प्रत्याशी लांबा मंत्री अनिता भदेल के साथ दक्षिण क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे. तब उनका काफिला भी गुलाबबाड़ी फाटक बंद होने से अटक गया और हालत ये हुई कि जब फाटक खुला तो उनके काफिले की आधी गाड़िया आगे निकल गयी और आधी काफी पीछे रह गयी. सबसे दिलचस्प बात ये हुई कि उनका काफिला आगे के क्षेत्र का दौरा करके वापस भी लौट आया. परंतु तब तक भी फाटक का जाम लगा हुआ था. 

गुलाबबाड़ी फाटक अजमेर का एक मात्र ऐसा फाटक है. जिस पर रोजाना सुबह 10से 12 ओर शाम 5 से 8 बजे के बीच बहुत जाम रहता है.

इस फाटक पर पुल बनाने की कवायद शुरू है. परंतु सालो से इसकी प्रगति बहुत धीमी है. अभी भी इसका सिर्फ डिज़ाइन बना है. पता नही कार्य कब शुरू होगा और कब पुल बनेगा. अब जब खुद लोकसभा प्रत्याशी का रास्ता फाटक ने रोका है तो शायद वे जीत कर इस समस्या का शीघ्र निदान करवाएंगे इसी मंगल कामना के साथ. 

Similar News