BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, पास नहीं देने पर कार चालक को कैसे पीटा, देखिए- VIDEO

बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक धान सिंह रावत के बेटे राजा की करतूत कैमरे में कैद हुई है।;

Update: 2018-07-01 12:44 GMT
राजस्थान के बांसवाड़ा में बीजेपी एमएलए धान सिंह रावत के बेटे की करतूत ही ऐसी है जिसे देखकर आप सिहर जाएंगे। आपको सोचकर शायद नींद न आए कि कहीं अगला शिकार मैं तो नहीं।
बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक धान सिंह रावत के बेटे राजा की करतूत कैमरे में कैद हुई है। शायद कैमरा झूठ नहीं बोलता है,लिहाजा उन तस्वीरों को देखकर आप कहेंगे कि क्या विधायक जी ने अपने बेटे को यातायात के नियमों के बारे में नहीं बताया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ी कार में सवार एक दुबला पतला शख्स अपनी कार से उतरता है। उसकी चाल से आप उसके गुस्से का अंदाजा लगा सकते हैं।


भाजपा विधायक के बेटे राजा की गाड़ी को वन वे होने के कारण एक व्यक्ति ने पास नहीं दिया तो विधायक के बेटे को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। रास्ता मिलने पर विधायक के बेटे ने अपनी गाड़ी दूसरे व्यक्ति की गाड़ी के आगे लगा दी। इसके बाद विधायक के बेटे ने दूसरी गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को गाड़ी से निकालकर पीटा। इतना ही विधायक के बेटे के साथियों ने भी उसके साथ मार-पीटी और उसकी कार के शीशे भी तोड़ दिए।
घटना एक जून की है और बांसवाड़ा जिले के विद्युत कलोनी हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब आया है। 

Similar News