रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, बीकानेर जमीन घोटाले में ED ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के बीकानेर जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है...;

Update: 2017-12-22 11:30 GMT

राजस्थान : राजस्थान के बीकानेर जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीकानेर जमीन घोटाले मामले में कांग्रेस के नेता महेश नागर के ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ED ने कहा कि इन सभी को धन शोधन रोकथाम कानून पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल कांग्रेस नेता महेश नागर रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी 'स्काईलाइट' के अथॉराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव हैं। उन्होंने ही वाड्रा की तरफ से जमीन की डील की थी। ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महेश नागर के ड्राइवर अशोक कुमार और जय प्रकाश बागरवा को गिरफ्तार है। अशोक ने यह जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को बेची थी।

आपको बता दें वाड्रा की तरफ से जमीन खरीदने का अधिकार महेश नागर के पास था। यह जमीन साल 2008 में वाड्रा की कंपनी ने 69.55 हेक्टेयर जमीन करीब 72 लाख रुपये में खरीदी थी और साल 2010 में इस जमीन को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। ईडी के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रही हैं।

Similar News