राजस्थान: फरार IAS ऑफिसर ने तीन साल बाद किया आत्‍मसमर्पण, दुष्कर्म आरोपी है

मोहंती अतिरिक्त मुख्य सचिव की रैंक के अधिकारी थे जो 1977 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी थे। युवती जयपुर के महेश नगर में रह कर आईएएस की तैयारी कर रही थी।;

Update: 2017-11-21 09:41 GMT

जयपुर: साल 2014 में 22 साल की युवती से रेप के आरोपी पूर्व आईएएस अफसर बीबी मोहंती ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मोहंती अतिरिक्त मुख्य सचिव की रैंक के अधिकारी थे जो 1977 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी थे। 

रेप के आरोप झेल रहे मोहंती फरारी के दौरान ही रिटायर भी हो गए। एक युवती ने उन पर रेप का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि आईएएस परीक्षा पास कराने का झांसा देकर मोहंती ने उसका साल भर तक शोषण किया। मोहंती उस वक्त राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय ट्रिब्यूनल के चेयरमैन थे।
इस शिकायत के बाद उनको निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने तीन साल तक प्रयास किए लेकिव वे लगातार फरार रहे। मंगलवार सुबह अचानक उन्होंने एसीपी सोडाला में सरेंडर कर दिया। फिलहाल उन्हें महेशनगर थाने में लाया गया है जहां से पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि मोहंती ने उसको आईएएस बनाने और शादी करने का झांसा दिया था। मोहंती उसे अपने साथ ले जाते थे और शोषण करते थे। युवती जयपुर के महेश नगर में रह कर आईएएस की तैयारी कर रही थी।

Similar News