" आप " का गणतंत्र दिवस समारोह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए गणतंत्र बना था, आज उसी गणतंत्र के साथ खिलवाड़ कर लोकतंत्र को शर्मशार किया जा रहा है;

Update: 2018-01-28 09:01 GMT

हिमा अग्रवाल

जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जयपुर ने दुर्गापुरा स्थित महात्मा गांधी कुटीर में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः 9.30 बजे से की, जिसमे ध्वजारोहण 3 वर्ष के बालक द्वारा किया गया साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जवाहर शर्मा, बाबू खान, श्रीमती अंजना शर्मा ने भी ध्वजारोहण में भाग लिया।


मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बच्चे, युवा, महिलाओं सहित बड़े - बुजुर्गों ने करीबन 30 से अधिक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता इंद्र सेन और अनूप चतुर्वेदी के निर्देशन में 5 कलाकारों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन " में और मेरा भविष्य एवं मेरा लोकतंत्र " पर 20 मिनट का मंचन किया गया। जिसके पात्र मंगल पांडे, सुभाष चंद बोस, भगत सिंह, अब्दुल कलाम एवं गुरू जी रहे जिन्होंने शानदार नाटक का मंचन प्रस्तुत कर उपस्थित समूह को गणतंत्र का महत्व बताया।
इस दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वागत भाषण में बताया कि " देश को आजादी मिलने के बाद एक अनुसासन के दायरे में लाने के लिए देश के सविंधान की स्थापना की गई थी, जिससे लोकतंत्र की स्थापना कर देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी बात रखने का प्रावधान किया गया था किंतु आज के दौर में सविंधान के उलट लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए गणतंत्र को पूजा जा रहा है। देश मे आज न किसान अपनी बात रख पा रहे, न बेरोजगार, न गृहणी, न व्यापारी क्या यही लोकतंत्र है। देश मे चारों और अराजकता, डर, सत्ता का अहंकार, महंगाई का माहौल गुंजयमान है, आखिर क्यों ? देश का संविधान तो इसकी इज्जत ही नही देता फिर इनकी स्थापना क्यो ? अगर देश मे कानून है, व्यवस्था है तो एक समान क्यो नही है, हर जगह दोहरी नीति क्यो ? संविधान देश मे कानून और व्यवस्था को सबके लिए एक समान रहने का संदेश देती है। तो संविधान के साथ खिलवाड़ क्यो ?
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शहर की सभी विधानसभाओ, वार्ड सहित शहर के वरिष्ठ डॉ महावीर सिंह नाथावत, सुनील आगीवाल, अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी, तरुण गोयल, ईश्वर सिंह बुडरक, भरत खत्री, एडवोकेट सुरेश शर्मा, विश्वेन्द्र सिंह, बाबूलाल जैन, विश्वामित्र बोहरा, विनीत शर्मा, कमलेश सेन, अब्दुल सलाम, सुदीप बगड़ा, श्रीमती नीलम क्रांति, हिमा अग्रवाल, रेखा गुलाटी, नवनीता शर्मा, कु. नेहा गोयल, एकता कुमारी सहित शहर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाटिका सहित उद्बोधन पार्टी कार्यकर्ताओं की और से ओर प्रस्तुत किये गए। सभी बाल कलाकारों को पार्टी द्वारा पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। 

Similar News