अभी अभी राजस्थान के सवाईमाधोपुर में दर्दनाक हादसा, बस नदी में गिरी, 25 लोंगों की मौत कई घायल
अभी अभी बड़ी खबर राजस्थान के सवाईमाधोपुर से आ रही है. जहाँ एक बस के नदी में गिर जाने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई गम्भीर रूप से घायल है. यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ. एक निजी बस सवाईमाधोपुर से लालसोट के लिए सवेरे 40-45 सवारियां लेकर रवाना हुई. बस अपने गन्तव्य के लिए चली जा रही थी कि अचानक बनास नदी में गिर गई. चूँकि नदी में पानी गहरा भरा हुआ था. जिसमें डूबकर मौके पर ही 25 लोंगों ने दम तोड़ दिया.
घटना की सुचना मिलते है जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और वचाव कार्य शुरू कराया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग भी राहत कार्य में हाथ बंटाते नजर आये. तब तक डूब जाने से 25 लोंगों की जान जा चुकी थी कई घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया.
जैसे ही हादसे की जानकरी जिला कलेक्टर को मिली तो तुरंत ही जिले के एसपी समेत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर चार थानों की पुलिस राहत एवं वचाव कार्य में जुट गई. घायलों को तुरंत ही एम्बुलेंस से अस्पातल भिजवाया गया. घटनास्थल का द्रश्य बड़ा ही ह्रदय विदारक था.
इस घटना पर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि दुब्बी बनास में हुए बस हादसे के दुखद समाचार से मन व्यथित हो उठा. अधिकारीयों से बात कर स्थिति की जानकारी ली एवं हादसे से प्रभावित लोगों को शीघ्रातिशीघ्र हर संभव सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिए.
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सवाईमाधोपुरमें एक यात्रियों से भरी बस के बनास नदी में गिर जाने के कारण 20 से अधिक लोगों की मृत्यु एवं कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है, दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेज किये जाएं ताकि बसमें सवार सभी यात्री निकाले जा सकें.मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारजनों के साथ हैं ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें. बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को उचित उपचार मिले एवं वे शीघ्र स्वस्थ हों ऐसी कामना है.