अक्षय कुमार की फिल्म " पेड़मेन " को राज्य में टेक्स फ्री करने को लेकर आम आदमी पार्टी महिला विंग ने राज्यपाल और सीएम को दिया ज्ञापन

Update: 2018-02-04 04:00 GMT
हिमा अग्रवाल
 जयपुर। आने वाली अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म " पेड़मेन " को राजस्थान में टेक्स फ्री करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जयपुर शहर महिला विंग ने शनिवार को दोपहर 12.15 बजे राजस्थान के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री आवास पर जाकर प्रदेश महिला विंग प्रभारी नीलम साहनी निर्देशन में ज्ञापन दिया. इस दोरान जयपुर शहर जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, महासचिव उषा नागिया, सचिव रेखा गुलाटी, नवनीता शर्मा, नेहा गोयल सहित महिला कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री के बजट मीटिंग में होने के चलते ज्ञापन की कॉपी जनसुनवाई अधिकारियो ने ली और राजभवन में सचिव ने ज्ञापन की कॉपी ली. 
आप महिला जिला सचिव रेखा गुलाटी ने बताया कि फिल्म पेड़मेन महिलाओ में जागरूकता देती है जो भारत में 82 प्रतिशत महिलाएं उनके सामान्य मासिक शारीरिक प्रतिक्रिया के लिए स्वच्छ, स्वस्थ एवं सही उत्पाद उपयोग में नहीं ले पा रही है क्योकि इससे जुडी जानकरी उनकी से पहुंच दूर है और पूरी तरह से जानकारी उपलब्ध न होने के कारण महिलाऐं स्वयं को स्वस्थ कैसे रखना है, स्वयं को स्वच्छ, स्वस्थ रखना प्रत्येक महिला का अधिकार है। किन्तु वर्तमान समय मे सोच की परम्परागत परतें उसे इस अधिकार के बारे में बात तक करने की इज़ाज़त नहीं देती अधिकार माँगना तो बहुत दूर हो जाता है, किन्तु फिल्म पेड़मेन ने महिलाओ को इस विषय पर अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया है. जिस पर सरकार का भी कर्तव्य बनता है की वह इस फिल्म को टेक्स के दायरे से बाहर रख महिलाओ में इस विषय पर जाग्रति बढ़ाने का काम करे, इन्ही बातो को ध्यान में रखकर राज्य की मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है और फिल्म को टेक्स फ्री करने की मांग की है.
जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा ने बताया कि यह फिल्म परतो को खौलने के लिए अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फ़िल्म पेडमेन जो कि अरुणाचलम मुरुगुनाथम भारत के वास्तविक (रियल) पेडमेन पर आधारित फ़िल्म है। इस फ़िल्म का टैक्स फ्री होना अति आवश्यक है केवल राजस्थान में ही नही पूरे देश मे इस फ़िल्म को टैक्स फ्री होना चाहिए। क्योकि यह महिलाओं के मूल अधिकारों के संरक्षण पर आधारित है। इस फ़िल्म से केवल महिलाओं में ही नही पुरुषों में भी जागरूकता बढ़ेगी।

Similar News