पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार किया, सड़क के रास्ते दिल्ली पहुंचे यात्री
विमान के कुछ यात्रियों को रात में होटल में रुकवाया गया और कुछ को सड़क मार्ग से भेजा गया.;
जयपुर: एयर इंडिया फ्लाइट जयपुर से दिल्ली के उड़ान भरने वाली थी. सभी 40 पैसेंजर हवाई अड्डे पर हाजिर थे. तभी पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया. विमान के कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से और कुछ यात्रियों को दूसरे एयरलाइंस के विमान से दिल्ली भेजा गया.
पायलट का कहना था कि उसकी ड्यूटी आवर खत्म हो गई है और अब वो उड़ान नहीं भरेगा. डीजीसीए का नियम भी पायलट के हक में जा रहा था और इस तरह उस फ्लाइट को रद्द कर दी गई.
सांगानेर हवाई अड्डे के निदेशक जी एस बल्हारा के अनुसार दिल्ली से जयपुर आने वाला एयर इंडिया का विमान किन्हीं कारणों से देर रात डेढ़ बजे जयपुर पहुंचा था. उन्होंने बताया कि यही विमान उड़ान संख्या 9I 644 तकरीबन चालीस यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था.
तभी विमान के पायलट ने अपनी ड्यूटी का समय समाप्त होने की वजह से विमान उड़ाने से इनकार कर दिया. निदेशक के अनुसार विमान के कुछ यात्रियों को रात में होटल में रुकवाया गया और कुछ को सड़क मार्ग से भेजा गया.
उन्होंने कहा कि रात में रुके यात्रियों को दूसरे एयरलाइंस के विमान से दिल्ली भेजा गया है। एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हुआ.