अजमेर, अलवर, लोकसभा उपचुनाव, अधिसूचना 3 जनवरी को, मतदान 29 जनवरी को

Update: 2017-12-29 13:44 GMT

अजमेर: भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा उप चुनाव की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के लिए अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होगी तथा मतदान 29 जनवरी को होगा। उप चुनाव घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 3 जनवरी 2018 बुधवार को लोकअधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।


नामांकन पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिवस 10 जनवरी 2018 बुधवार रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी 2018 गुरूवार को होगी तथा प्रत्याशी 15 जनवरी 2018 सोमवार तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 2 जनवरी 2018 मंगलवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है

Similar News