स्पेशल कवरेज की खबर पर लगी मोहर, भट्टा बस्ती के बूचडखानों का गोमांस ट्रक पकड़ा गया था गाजियाबाद में
राजस्थान राज्य में इस समय छदम देश धर्म गो-भक्ति का चोला पहनकर शासन करने वाले भाजपाइयों की सरकार चल रही हैI अवसरवाद की संघी भांग के नशे में सराबोर भाजपा सरकार का सम्पूर्ण मंत्री परिषद् यदा कदा जब आवश्यकता होती है तो राष्ट्र गान के सुर अलापने में लग जाता हैI वैसे भाजपाइयों की देशभक्ति भी बड़ी विचित्र है जो इनके शासन में इनके चरित्र से पूर्णतया विलुप्त हो चुकी है I पैसे का लेन देन हो तो ये गाय माता, भारत माता, धर्म, मंदिर, भगवान् राम सब को भूलकर एक दम विशुद्ध रूप से अपने शासन को व्यापार में बदलने की ताकत रखते है I
राजधानी में एक बड़े ज्ञानी पण्डित अरुण चतुर्वेदी साहब अपने धर्मकर्म का खूब प्रदर्शन माथे पर तिलक लगाकर अपनी वाणी से करते हैI राज्य की सरकार में ये अल्प संख्यक मामलात विभाग के मंत्री भी हैI इनके शुद्ध कर्म कांडी कार्यकाल में जयपुर शहर के थाना भट्टा बस्ती क्षेत्र में इनका प्रिय प्रशंसा प्राप्त थानेदार अवैध बूचड खाने चलवा रहा हैI थानेदार हरजीलाल पर मंत्री जी की कृपा कुछ ज्यादा बरस रही है इस कारण मेवात के दुर्दांत कसाई दिन दहाड़े अवैध बूचड खानों में भोली गायमाता के मांस काटने का राष्ट्रवादी कर्म कर रहे हैI थानेदार हरजीलाल भी गायमाता की तरह हमेशा भूखा रहता है I सरकारी तनख्वाह से इसका पेट नही भरता है, इस कारण गोमाता को बूचडखानों में कसाइयों के हाथो कटने का नजारा देखने के लिए मजबूर हो रहा हैI वैसे जितने शुद्ध राष्ट्रवादी मंत्री चतुर्वेदी है उतना ही शुद्ध भट्टा बस्ती थानेदार हरजीलाल यादव भी हैI यदुवंशी थानेदार की गायमाता को काट खाने वाले कसाइयों से यारी कलियुग में अपनी आर्थिक भूख शांत करने के लिए ही हुई हैI
अपनी घूसखोरी की आमदनी के फेर में भोली गायमाता की सेवा इन दिनों हरजीलाल मेवाती कसाइयों के भरोसे छोड़ बैठा हैI अवैध बूचड़खानों में गाय काटने का धंधा भट्टा बस्ती पुलिस की मिलीभगत से थाना क्षेत्र में वर्षो से चल रहा हैI भट्टा बस्ती के बूचडखानों का गोमांस से भरा ट्रक नं RJ36 GA 4741 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लिंक रोड थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया है I इस ट्रक में 9 से 12 टन के करीब गोमांस भरा था जिसे लिंक रोड थाना पुलिस ने नष्ट करवा दिया हैI
इस घटना में ट्रक चालक के साथ भट्टा बस्ती में बूचडखाने चलाने वाले पकडे गये है I ये सभी गाय काटने वाले अपराधी भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र के मूल निवासी हैI सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद गोमांस का मालिक फरार हैI लिंक रोड थाने के थानेदार नवाब अली ने इस घटना की पुष्टि करते हुए भट्टा बस्ती निवासी आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही हैI इस घटना के घटित होने से एक बार फिर हमारी खोजी पत्रकारिता की छाप समाज में छूटी हैI समाज और राष्ट्रहित में हमने वक्फ बोर्ड के सदस्यों के आतंकी जाकिर नायक के संबंधो को उजागर किया हैI अल्पसंख्यक मामलात मंत्री घोर संघ के सांचे में ढले है परन्तु इनके शासन काल में अरुण चतुर्वेदी वक्फ की भूमि हड़पने के लिए जाकिर नायक के साझेदार शौकत कुरैशी ,अबुबकर नकवी, युसूफ, लतीफ़ आरको जैसे लोगो से भी मिलने में मंत्री को परहेज नही हैI सत्ता प्राप्त करने के बाद यदि तीन पीढ़ियों की दरिद्रता दूर नही हुई तो फिर काहे कि अपनी सरकार में फिजूल है मंत्री बननाI
अपने मंत्री काल में इन दिनों तीन पीढ़ियों की दरिद्रता दूर करने में लगे मंत्री एवं उनके प्रिय भृष्ट थानेदार का एक मात्र लक्ष्य एन केन प्रकरण अपने घर भरना रह गया हैI अपनी आर्थिक क्षुदा के सामने आज इन भृष्टो को ना गाय माता का करुण कुंदन सुनाई दे रहा है, नाही पीड़ित मानव की पीड़ा का अहसास दिख रहा है I राज्य में पापा बाई का शासन चल रहा है सभी को राम नाम की लूट की बीमारी लगी हुई हैI
जयपुर शहर के पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल साहब से हमारी मांग है कि यदि आपके मन में जरासी भी पुलिस वर्दी की इज्जत बची है तो तत्काल बेईमान हरजीलाल का कृष्ण मुख करके इस गुंडे को जयपुर की सीमा से तड़ीपार करने के आदेश करेंI उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लिंक रोड थाने में बंद ट्रक नं RJ 36 GA 4741 के वाहन मालिक के साथ जयपुर शहर में गोमांस के व्यापार में लगे शौकत कुरैशी जैसे बेईमानो पर सख्त कार्यवाही करके भृष्ट पुलिस जानो पर कार्यवाही करेंI शौकत कुरैशी, कुरैशी समाज का राजस्थान का पदाधिकारी है इस कारण सम्पूर्ण गोहत्यारे कसाइयों को शौकत कुरैशी राजनैतिक संरक्षण एवं क़ानूनी सहायता करता हैI
जयपुर शहर में अखबारों में खबरे छप चुकी है कि नलो में गुलाबी पानी आ रहा हैI इसके पीछे की हकीकत अवैध बुचडखानों तक ले जाती हैI शास्त्री नगर के हाजी कॉलोनी, रामगंज, सुभाष चौक थाना इलाको के साथ सांगानेरी गेट, हमीद नगर मे आज भी धडल्ले से अवैध बुचडखाने चल रहे हैI जनता दूषित पानी पीकर बीमार हो रही है, इसके पीछे नगर निगम जयपुर और जयपुर पुलिस के भृष्ट पुलिस जन जिम्मेवार हैI देखना ये है कि क्या जयपुर पुलिस आयुक्त भृष्ट हरजीलाल का काला मुह करके इसे तड़ीपार करते है या नही?