रक्तदान शिविर : रक्तदाताओं में भारी जोश ,अपनी बारी का करते रहें इंतजार

शिविर में 895 युनिट रक्त हुआ एकत्रित, चार ब्लड बैंको ने दी अपनी सेंवाए, महिलाओं ने लिया बढ-चढ कर हिस्सा;

Update: 2017-12-24 14:52 GMT
हिमा अग्रवाल की जयपुर से रिपोर्ट 
जयपुर। पंछी फाउंण्डेशन संस्था की ओर से रविवार को आनन्द बाड़ी,सूरजपोल गेट, गलता रोड़ पर पष्ठम विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ गोविन्द देवजी मंदिर मंहत अंजनी कुमार गोस्वामी ने किया।  संस्था के अध्यक्ष राहुल मंगल ने बताया कि शिविर में 895 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला, जिसमें युवा ओर महिला रक्तदाताओं में भारी जोश देखा गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की इतनी भारी भीड़ थी की उनको अपनी  बारी का इंतजार करना पड़ा । और समय के अभाव में कतार में खड़े करीब तीन सौ लोग रक्तदान नहीं कर पाये।

शिविर में पचास बैड लगाए गए थे लेकिन रक्तदाताओं की भीड़ के आगे यह कम पड़ते नजर आये। रक्तदान करने में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,करीब चालीस महिलाओं नें शिविर में रक्तदान किया,जो काफी सराहनीय है। शिविर में एसएमएस ब्लड बैंक,ट्रोमा ब्लड बैंक,संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक ,पुष्पा देवी मैमोरियल ब्लड बैंक सहित चारों ब्लड बैंकों ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवलकिशोर शर्मा,रवि नैयर,हाईकोर्ट बार एसोशिएशन के महासचिव सतीस खाण्डल सहित कई लोग पधारें।

इस अवसर पर संरक्षक नवरत्न अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष राहुल मंगल,उपाध्यक्ष प्रवीन पालीवाल, मंत्री चन्द्रशेखर, कोषाध्यक्ष स्वपनिल विजय, उमेश सैनी,ओ पी गोयल,राकेश मित्तल,प्रवीन कागदी,आलोक खण्डेलवाल,सुनिल खाण्डल,शेखर,रमेश गरनिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Similar News