दो सगी बहनों की हो रही थी शादी, लेकिन अचानक मचा कोहराम!

Update: 2017-10-30 16:50 GMT
सीकर जिले में बीती रात बुखार से पीड़ित दुल्हन की फेरों की रस्म के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घर में शहनाइयों और खुशियां का माहौल था कि दुल्हन की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया और जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया.
जानकारी के अनुसार बुर्जा की ढाणी में कजोड़मल वर्मा ने मेहनत मजदूरी कर बड़े अरमानों के साथ अपनी दो पुत्रियों कौशल्या व संतोष का रविवार विवाह निश्चित किया था. पूरे रीति-रिवाज और हर्षोल्लास के साथ चिमनपुरा गांव से आई बारात का स्वागत किया गया. रात में फेरों की रस्म अदा करने के बाद 5-7 दिन से बुखार से पीड़ित चल रही छोटी दुल्हन संतोष की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे अजीतगढ़ की एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई. 
दुल्हन की मौत की खबर पाकर गांव में सन्नाटा पसर गया और शहनाई बज रहे घर में रुदन हो गया. सुबह बड़ी दुल्हन को विदा करने के बाद छोटी दुल्हन का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने बताया कि संतोष के 23 अक्टूबर को बान बैठने के बाद से बुखार से पीड़ित चल रही थी. शादी विवाह के कारण उसका अजीतगढ़, हथिदेह में उपचार करवाया. रात को फेरों के बाद अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर अजीतगढ़ के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई. 
बेटी की मौत की खबर पाकर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोगों व रिश्तेदारों ने परिजनों को ढांढस बंधाया. बड़ी बेटी को विवाह की रस्म अदा कर उसे विदा किया गया और छोटी बेटी को अलविदा किया गया. घटना की जानकारी दूल्हे विनोद को नहीं दी गई. उसे गांव के दूसरे घर में तबीयत खराब होने की बात कह कर रुकवाया गया है. रिस्तेदार मंगलवार को उसके लिए दुल्हन तलाश कर रवाना करेंगे.

Similar News