मुख्यमंत्री जी देखो इधर,चौमू कस्बे को दंगो में जलाने में लगे विधायक नेता पुलिस एसीपी दिनेश शर्मा !
मो हफीज ब्यूरो चीफ राजस्थान
भारतीय पुलिस अंग्रेजी शासन में बने 1860 के एक्ट से संचालित होती हैI तत्कालीन अंग्रेजी सरकार ने पुलिस बल को निरंकुश और अत्याचारी सिर्फ अपने लूट के सामंती शासन को देश में जारी रखने के लिए बनाया थाI देश में अंग्रेजो का शासन चला गया हैI गोरी चमड़ी के अंग्रेज देश छोड़ कर सात समुन्द्र पार जहाँ से आये थे वहां अपने देश वापस चले गयेI देश में अब अंग्रेजो की अवैध संतान बनी काली चमड़ी के काले अंग्रेजो का शासन आ गया हैI देश में सत्ता बदलती रहती है परन्तु इस देश की शासन व्यवस्था को आज भी बदलने की आवश्यकता हैI
देश में नेता पुलिस गठजोड़ के भृष्ट तंत्र के सामने समाज के कमजोर वर्ग आज भी असहाय बने हैI सफ़ेद पोश नेता और खाकी में आज भी इतनी ताकत है, कि चाहे तो समूचे इंसान की हत्या रूपी अपराध को हजम कर सकते हैI अनेक घोटाले बलात्कार जमीन के जाल साजो के घृणित कार्य सरकार की लाल फीता लगी फाईलों में ही दफ़न होकर रह जाते है I राज्य में उल्टा चोर कोतवाल को डांटने के अनेक किस्सें है I नागौर जिले के डागावास काण्ड में पुलिस की वर्दी दलित परिवारों के साथ वह सब घटित होने देती है जिसकी कल्पना समाज में कोई भी सभ्य व्यक्ति नही करता हैI
खासकर के राज्य की भाजपा सरकार के सामंती शासन में प्रदेश के दलित अल्पसंख्यक कमजोर वर्गों के साथ न्यायोचित व्यवहार राज्य की पुलिस कम ही करती हैI सीकर जिले के नीम का थाना तहसील में राजपूत जाति के सामंती युवकों ने दलित छात्राओं के घर में घुसकर बलात्कार किया था, जिसकी रिपोर्ट वहां के अपराधियों के सजातीय विधायक पुलिस अधिकारीयों ने थाने में दर्ज नही होने दीI न्याय मिलने की आस टूटने पर दोनों दलित बहने रेल से कटकर आत्महत्या कर लेती हैI राज्य का डेल्टा बलात्कार प्रकरण आज भी न्याय की बाँट जोह रहा है इसमें भी सत्ताधारी पार्टी के नेता का पुत्र आरोपी है, जिन्हें पुलिस बचा रही हैI इसके ठीक विपरीत टोंक जिले में कोतवाली में घुसकर पुलिस थानेदार को मारने वाले विधायक पुत्र पर कार्यवाही करने के बजाय महिला पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी में सरेआम विधायक से डांट खाकर पिटने वाले थानेदार को ही सस्पेंड कर देती हैI
इसी क्रम मे आने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी खस्ता हालत के बाद चोमू में भाजपा के विधायक राम लाल शर्मा व विधायक बनने के सपने देखने वाले श्याम शर्मा ने पुलिस एसीपी. दिनेश शर्मा से मिलकर कस्बे को दंगो की आग में जलाने का काम कर दियाI कस्बे में राम लाल शर्मा को अपने किये विकास कार्यों से ज्यादा अब धार्मिक उन्माद का सहारा ही चुनाव में जीत का महामंत्र लग रहा है I राम लाल की जगह मुंगेरी लाल के हसीन सपने मन में पालकर विधायक बनने की राह पर चलने वाला श्याम शर्मा चौमू में धार्मिक गंदगी फ़ैलाने में लगा हैI एक आध बार पुलिस से पिटने के बाद भी इस झुंझुनू में भागे हुए की तबियत ठीक नही हुई हैI
आज कल चौमू पुलिस एसीपी दिनेश शर्मा से मिलकर अपनी सियासी रोटी को सेकने के लिए श्याम शर्मा ने ठान रखी हैI दिनांक 03.12.2017 को दोपहर तीन बजे के लगभग एक मोटर साईकिल की भिडंत की मामूली घटना के आधार पर इन लोगों ने चौमू कस्बे को दंगो में जलाने का पूरा इंतजाम कर दिया था I मुस्तेद पुलिस डीसीपी. अशोक गुप्ता व उनके अधीनस्थ अधिकारीयों के कारण जयपुर जिले का चौमू क़स्बा दंगो की भीषण आग में जलने से बच गयाI कस्बे के सटोरीये लाटरी चलाने व् ब्याज का धंधा करने वाले मुकेश शेरावत ने एक झूठी बनावटी रिपोर्ट इस घटना की दिनेश शर्मा के इशारे पर दर्ज करवा दीI
झूठी रिपोर्ट में राज नेताओ की रखेल बनकर काम करने वाले पुलिस ए.सी.पी. दिनेश शर्मा ने अपने प्रभाव से ऍफ़.आई.आर. नं 617/17 में बढ़ा चढ़ाकर सामान्य घटना को प्राण घातक बना दिया I प्रथम दृश्टया देखने पर ही यह रिपोर्ट झूठी एवं बनावटी साफ नजर आती है I इस रिपोर्ट में प्राण घातक चोट का हवाला दिया गया जबकि प्राण घातक हमले का शिकार बना युवक घटना के अगले दिन ही ए.सी.पी. चौमू के साथ खड़ा कस्बे के बाजार बंद करवाते हुए फोटो में केद हो रहा हैI रात्रि में अपने पुत्र के साथ मारपीट करने वालो की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु जब अहसान नामक व्यक्ति थाने गया तो उसे ए.सी.पी. चौमू दिनेश शर्मा ने अपराधिक मानव वध के आरोप में बंद करने की धमकी देकर थाने से भगा दियाI
यह घटना हमारे सामने अपनी आँखों से घटित होते हमने देखी है I घटना की शाम को दंगाइयों की उग्र भीड़ ने बस स्टेंड पर मुस्लिम मोहल्ले में घुसकर हमला करने की कोशिश की इसे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने विफल कर दियाI अगले दिन फिर दंगाइयों की भीड़ दिन भर भृष्ट एसीपी. के इशारो पर कस्बे में उत्पात मचाती रहीI रावण गेट की मस्जिद के सामने दंगाइयों ने जमकर मस्जिद पर पथराव किया एवं भद्दी गलियां दी I यहाँ पर भी थाना प्रभारी ने उग्र भीड़ को भगाने के लिए बल प्रयोग करके स्थिति को कण्ट्रोल कियाI इसके बाद बस स्टेंड चोमू पर दंगाइयों की भीड़ श्याम शर्मा के नेतृत्व में मस्जिद पर हमला करने पहुँच गई उसे लाखन खटाना व चौमू थाना प्रभारी ने अपनी सूझ बुझ व् सतर्कता से टालाI इन सभी घटनाओ में श्याम शर्मा का सलाहकार चौमू पुलिस ए.सी.पी. बने हुए थेI यहाँ गोरतलब होगा की चौमू क़स्बा इन दिनों क्रिकेट सट्टे की खाईवाली के लिए सम्पूर्ण देश विदेश में चर्चित हैI
चोमू कस्बे में हर रोज कई कई सो करोड़ की क्रिकेट मेच की खाईवाली की जाती है I सटोरीये के इस बुरे धंधे में विधायक रामलाल की सीधी भागीदारी है, जिसे बेखोफ चलाने का काम चौमू पुलिस ए.सी.पी. दिनेश शर्मा अपनी देखरेख में करवाता है I कस्बे में चलने वाले जुए सट्टे की कमाई ही श्याम शर्मा व् विधायक रामलाल को आमने सामने किये हुए है I हाल ही में हुई घटना के पीछे भी सटोरिये एवं ब्याज माफियाँ की आपसी रंजिस को ही स्थानीय जनता कारण मान रही हैI
अनेक बेगुनाहों के घरवालो तक को थाने में लाकर बेईमान ए.सी.पी. चौमू दिनेश शर्मा प्रताड़ित कर रहा है I झूठे मुकदमो के बल पर कस्बे में भय और आतंक का माहोल बना हुआ हैI बहन की शादी के बीच से ही उसके बेगुनाह भाई बाप को उठाकर नपुसंक पुलिसियाई जोहर लोगो पर कहर बनकर टूट रहा हैI प्रदेश की मुख्यमंत्री से हम मांग करते है कि यदि चौमू कस्बे को दंगो से बचाना है तो शीघ्र भृष्ट दिनेश शर्मा का कृष्ण मुख करके बेगुनाहों को झूठे मुकदमो में फ़साने की जांच के आदेश मुख्यमंत्री करेंI चौमू की आग को राजधानी जयपुर में पहुँचने के लिए कुछ ही मिनट की दरकार होती हैI