कॉन्सटेबल की दिलेरी के चलते टली 925 करोड़ रुपयों की देश की 'सबसे बड़ी डकैती'

बैंक में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की दिलेरी की वजह से देश की सबसे बड़ी लूट विफल हो गई।;

Update: 2018-02-07 08:40 GMT
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक बैंक में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की दिलेरी की वजह से देश की सबसे बड़ी लूट विफल हो गई। पुलिसकर्मी ने आधी रात के वक्त लूट के इरादे से बैंक पहुंचे बदमाशों पर फायरिंग कर उनके इरादों को नाकाम कर दिया। बैंक में 925 करोड़ रुपये थे और अगर बदमाश इस लूट को अंजाम देने में कामयाब हो जाते तो यह देश की सबसे बड़ी डकैती साबित होती।

जयपुर के बीचोबीच स्थित जी-स्कीम एरिया के बैंक में सोमवार और मंगलवार के बीच की रात में हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। सभी लुटेरों ने मास्क पहन रखे थे और उनकी संख्या 12 से 13 बताई जा रही है। बदमाशों ने पहले बैंक के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांध कर शटर खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान अंदर मौजूद कॉन्सटेबल सीताराम (27) ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए फायरिंग कर दी, जिसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए। 
 
एसीपी (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'बदमाशों ने जब बैंक के शटर को तोड़ने की कोशिश की तो अंदर से उन्हें सीताराम ने देख लिया। उसने बिना समय गंवाए फायरिंग शुरू कर दी। कॉन्सटेबल ने फौरन ही अलार्म भी बजा दिया, जिससे कुछ ही मिनटों के अंदर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई, जिससे शहर में नाकाबंदी कर दी गई।' उन्होंने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

Similar News