जयपुर एयरपोर्ट पर 1 करोड़ से ज्यादा की विदेशी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार
शारजहां जाने वाले दो युवकों से 1 करोड़ 12 लाख 80 हजार 863 रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की है।;
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कामयाब हासिल हुई है। कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शारजहां जाने वाले दो युवकों से 1 करोड़ 12 लाख 80 हजार 863 रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की है।
जयपुर एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई जयपुर से शारजहां जाने वाले एयर अरबिया की फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले अंजाम दी। कस्टम विभाग की ओर से एयरपोर्ट पर दोनों युवकों को विदेश मुद्रा के साथ पकड़े जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Rajasthan: Custom officials arrested two passengers with foreign currency worth Rs 1,12,80,863 at Jaipur airport; Investigation underway. pic.twitter.com/xpAErJLJOJ
— ANI (@ANI) February 8, 2018
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए युवकों की पहचान जावेद और नरेश के रूप में हुई है। कस्टम विभाग की जांच में बड़ी विदेशी मुद्रा का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई विदेशी मुद्रा की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपए है।
कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों यात्री नागौर जिले के कुचामन सिटी के रहने वाले हैं। कस्टम उपायुक्त कुलदीप सिंह की अगुवाई में पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी।