देवउठनी एकादशी पर बड़ा दर्दनाक हादसा, 9 लोगों की मौके पर मौत 22 घायल

Update: 2017-10-31 11:55 GMT

हिमा अग्रवाल 

शाहपुरा(जयपुर): बिजली विभाग की लापरवाही से विजली की ट्रांसफार्मर फटने से बड़ा जयपुर के शाहपुरा में बड़ा हुआ हादसा. शाहपुरा के समीप अलवर तिराहे के पास जोगीपुरा की है. घटना में 9 लोंगों की मौत हो गई . करीब 22 लोग घायल है जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना से क्षेत्र में गमगीन माहौल बन गया है. 

क्या था मामला 
हालांकि जयपुर जिला कलेक्टर ने बताया है कि अभी 5 लोगों की मौत और 22 घायलों को शाहपुरा से जयपुर रेफर किया गया. हालांकि सूत्रों के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है और संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. दिल दहलाने वाला यह हादसा शहारपुरा के खातोलाई गांव का है. ट्रांसफार्मर के पास ही शादी समारोह चल रहा था जिसके चलते वहां मौजूद तीन दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है जबकि 22 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि घायलों में से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जहां हादसा हुआ वहीं पास के घर में शादी का जश्न चल रहा था. यहां भात के कार्यक्रम में महिलाएं इकट्‌ठा थीं और मंगलगीत के बीच समारोह चल रहा था. इसी बीच बिजली का ट्रांसफार्म बम की तरह फट पड़ा. ट्रांसफार्मर के फटने के साथ ही उससे जुड़े हाईपावर बिजली के तार टूटे और लोग इसकी चपेट में आ गए.

समारोह में शामिल होने आए थे बराती
पुलिस से उलझ रहे है लोग दमकल पहुँची मौके पर  शेष जले हुए को एबुलेंस से शाहपुरा के लिए करा रवाना  शाहपुरा थाना प्रभारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों ने सँभाला मोर्चा शाहपुरा डीएसपी भागचन्द भी पहुँचे मौके पर 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल !
हादसे में 22 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है. 4 लोगों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया और 9 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है. विधायक फूलचन्द भिण्डा सहित पूरा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद हैं. यहाँ राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए अभी तक पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह,कॉग्रेसी नेता महेश जोशी,और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ पहुँच चुके हैं. 
सबको "मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे"  का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. 


Similar News