राजस्थान में दर्दनाक हादसा , टोंक में चार की मौत कई घायल

टोंक जिले के उनियारा इलाके में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.;

Update: 2018-06-14 14:31 GMT
टोंक हादसा

टोंक जिले के उनियारा इलाके में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे के शिकार हुए लोग आमली से चौथ का बरवाड़ा माताजी के यहां सवामणी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे.


हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस उपाधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे और हताहतों के हालचाल पूछे. मिली जानकारी के अनुसार हादसा आमली गांव के पास दोपहर में हुआ. वहां चापोली मोड़ पर सवारियों से भरी एक हुई एक ट्रैक्टर ट्रोली अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे एक युवती व एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दौरान उधर से गुजर रही एक क्रेन के चालक ने हादसे को देखा. उसने अपनी क्रेन की मदद से ट्रोली को ऊंचा कर उसके नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला.


बाद में मौके पर पहुंची सोप और अलीगढ़ पुलिस के अलावा अन्य वाहनों से दोनों शवों व घायल हुए लोगों को अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां एक बालक व एक बालिका की और उपचार के दौरान मौत हो गई. 

अधिकारी पहुंचे मौके पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए उनियारा उपखंड अधिकारी उनियारा कैलाशचंद गुर्जर और पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल मीणा अस्पताल पहुंचे. बाद में टोंक से जिला कलेक्टर रामचंद्र ढेनवाल व एएसपी अवनीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों व उनके परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए उपचार व्यवस्था का जायजा लिया. घायलों में से 9 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय के साआदत अस्पताल रैफर कर दिया गया. इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

Similar News