राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के पशुपालन विभाग ने शादी समारोह में घोड़ा-घोड़ी का इस्तेमाल नहीं करने की अपील लोगों से कि तो अब दूल्हे घोड़ी चढ़ने से डरने लगे हैं.
दरअसल, घोड़ों और घोड़ियों से खतरनाक ग्लेंडर्स रोग फैल रहा है, जो रोग स्वाइन फ्लू की तरह ही मनुष्यों को भी बीमार कर सकता है. यही वजह है कि विभाग ने न केवल शादी बल्कि पशु बाजार, हाट, मेले और प्रदर्शनी में भी घोड़ों को इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाया है.
यह बैन खासकर उदयपुर, राजसमंद, अजमेर और धौलपुर में लगाया गया है. लोगों को बीमारी का डर सता रहा है जिसकी वजह से लोग बुकिंग करने के पहले घोड़ों की जांच-पड़ताल तक कर रहे हैं.
छूने से फैलता है रोग
ग्लेंडर्स के चलते पुलिस ने अपने घोड़े गश्त के लिए निकालने पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है. घोड़ों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. एक पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह बीमारी छूने से फैल सकती है. पशु के संपर्क में आने से मनुष्य में भी बीमारी हो सकती है. इसका कोई टीका इजाद नहीं किया जा सका है.