नाहरगढ़ किले में मिली लाश पर फारेंसिक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
नाहरगढ़ किले से चेतन सैनी की रस्सी से झूलती लाश जब मिली थी, तब पूरे देश में फिल्म पद्मावती को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ था।;
जयपुर: जयपुर के नाहरगढ़ किले से लटकी मिली चेतन सैनी शख्स की मौत पर FSL की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि चेतन सैनी नाम के शख्स की ने खुदकुशी की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन सैनी की लाश के पास किसी दूसरे व्यक्ति के आने का सबूत नहीं मिला है। लेकिन नाहरगढ़ किले में पत्थरों पर लिखे नारे पूरे होशो-हवास में स्वतंत्र रूप से लिखे लगते हैं। चेतन सैनी के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं मिले, जो उसके साथ जोर-जबरदस्ती या मारपीट की भी पुष्टि नहीं करते।
फोरेंसिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चेतन सैनी की लाश के इर्द-गिर्द पत्थरों पर फिल्म और ऐतिहासिक पात्र पद्मावती से जोड़कर लिखे गए नारे खुद चेतन की हैंडराइटिंग में ही थे। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, पत्थरों पर लिखे मिले सांप्रदायिक उन्माद के नारों की हैंडराइटिंग चेतन की डायरी में दर्ज हैंडराइटिंग से मिल रही है। वही सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि चेतन की विसरा रिपोर्ट में आया है कि उसने घटना के समय ना तो शराब का सेवन कर रखा था ना ही किसी तरह के जहर का, मतलब साफ है कि चेतन घटना के समय पूरी तरह सामान्य था।
बता दें कि चेतन सैनी के शरीर के एक साइड में ही खरोंच के निशान मिले थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन सैनी को ये खरोंचें किले की दीवार पर चढ़ने के बाद से खुद को फांसी पर लटकाने के दौरान दीवार से रगड़ने के चलते हुए लगी होंगी। चेतन के शरीर का कोई अंग टूटा-फूटा भी नहीं था। चेतन सैनी ने मौत से ठीक पहले सेल्फी भी ली थी, जिसकी जांच भी की गई। सेल्फी की जांच में सामने आया है कि तस्वीर में किसी अन्य व्यक्ति की परछाईं तक नहीं है। सेल्फी की जांच से भी लग रहा है कि चेतन सैनी ने आत्महत्या ही की थी।
ज्ञात हो कि नाहरगढ़ किले से चेतन सैनी की रस्सी से झूलती लाश जब मिली थी, तब पूरे देश में फिल्म पद्मावती को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ था। चेतन सैनी की लाश के इर्द-गिर्द पत्थरों पर पद्मावती से ही जुड़े ढेरों नारे भी लिखे मिले थे, जिनमें सांप्रदायिक उन्माद की बातें थीं।