जयपुर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को हर रोज सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत गाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम का कहना है कि इससे निगम के कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और देशभक्ति की भावना जगेगी।
नगर निगम के इस फैसले के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने कहा कि जिन्हें राष्ट्रगान से दिक्कत है, वह पाकिस्तान जाएं। मेयर लाहोटी ने कहा, 'जिस देश में रहते हो, उस देश के राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का भी विरोध करना है, बिल्कुल करें, इसके लिए कोई मना नहीं है। फिर पाकिस्तान में जाएं। मैं अगर नगर निगम का काम कर रहा हूं और नगर निगम का विरोध करूं तो इसका कोई औचित्य नहीं है।'
Jaipur Municipal Corp HQ to play national anthem everyday at 9.50 AM&national song at 5.55 PM starting today,directs all staff to be present
— ANI (@ANI) October 31, 2017