6 जनवरी को होगा राजस्थान मुस्लिम परिषद का सम्मान समारोह
पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी व जगदीश चंद्रा के हाथों सम्मानित होंगी प्रतिभाएं, प्रदेश के मंत्री व आला अधिकारी भी रहेंगे मौजूद;
हिमा अग्रवाल
जयपुर। राजस्थान मुस्लिम परिषद का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 6 जनवरी को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान स्थित भव्य ऑडोटोरियम मे आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक परिषद के संस्थापक सदस्य मोहम्मद मोईनुद्दीन ने बताया कि समारोह हेतु 1500 से अधिक लोगों ने आवेदन किया लेकिन निर्णायक कमेटी के अंतिम निर्णयानुसार 180 लोगों को चयन किया गया है।
मोईनुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम 6 जनवरी को सुबह 10 बजे जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के ऑडोटोरियम मे होगा जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड, असम, उड़ीसा के राज्यपाल रहे सैय्यद सिब्ते रजी व जी रीजनल चैनल्स के सीईओ जगदीश चंद्रा होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस अशफाक हुसैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप मे मदरसा बोर्ड चैयरमैन मेहरुनिसा टाक, हज कमेटी चेयरमैन आमिन पठान, पुलिस उपमहानिदेशक बी.एल.सोनी व सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक मौजूद रहेंगे। मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव व अन्तराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर व वरिष्ठ लेखक अशोक अरोडा बच्चों को कामयाबी के गुर सिखायेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष रजाउद्दीन शेख ने बताया कि राजस्थान की पहली मुस्लिम युनिवर्सिटी की स्थापना करने वाले जोधपुर के मोहम्मद अतीक को आरएमपी लाईफटाईम अचिवमेंट अवार्ड व सीकर मे महिला शिक्षा के जनक वाहीद चौहान को राजस्थान का सर सैय्यद अवार्ड दिया जायेगा साथ ही सदभावना के क्षेत्र में काम कर रहे उदयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आर.सी.मेहता, मुंबई के दिनेश लौहार व नोहर के रफीक चौहान को ख्वाजा निजामुद्दीन सदभावना अवार्ड ,जयपुर की अरीना खान को सुरैय्या तैय्यबजी अवार्ड व सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रहे प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं को गरीब नवाज खिदमात अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
वहीं शिक्षा के क्षेत्र मे मौलान अबुल कलाम अवार्ड व एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड, दीनी खिदमात में मो. शेर खान मेमोरियल दीनी खिदमत अवार्ड समेत विभिन्न प्रतिष्ठित शख्सियतों के नाम पर अवार्ड देकर प्रतिभाओ़ की हौंसलाअफजाई की जायेगी। साथ ही विशिष्ट उपलब्धियों से समाज व देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को आरएमपी टेलेंट हट अवार्ड से नवाजा जायेगा।