भारत बंद से आहत RSS कार्यकर्ता ने खुद को लगा ली आग, फिर दौड़ते हुए लगाए भारत माता के नारे

राजस्थान के जयपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक RSS कार्यकर्ता ने खुद को आग लगा ली। जिससे उसका शरीर 70 फीसदी तक जल गया है। उसे एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।;

Update: 2018-04-09 07:15 GMT

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक RSS कार्यकर्ता ने खुद को आग लगा ली। जिससे उसका शरीर 70 फीसदी तक जल गया है। उसे एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

खबर के अनुसार, जयपुर में RSS कार्यकर्ता और युवा व्यापारी रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। रघुवीर प्रसाद जयपुर मे आम्रपाली सर्कल के पास मेडिकल की एक दुकान चलाते हैं।

रविवार सुबह उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। जिसके बाद वह 100 मीटर तक जलता हुआ सड़क पर भारत माता के नारे लगाते हुए दौड़ता रहा। सड़क पर जलते हुए आदमी को भागते देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने फ़ौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक वह 70 फीसदी जल गए थे।

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक आरक्षण प्रणाली और समाज में फैल रहे जातिवाद से आहत होकर रघुवीर ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक रघुवीर ने भारत माता को संबोधित एक पत्र भी लिखा है।

बताया जा रहा है कि आग लगाने के पहले रघुवीर शरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। जिसमें उन्होंने लिखा है कि स्वप्न में मैंने भारत माता की वह करुण चीत्कार सुनी और देखा कि चारों तरफ गिद्ध मंडरा रहे है। जब हम दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं तो चाहे कोई भी हो, उसका स्वयं का विवेक शून्य हो जाता है। भाई से भाई को लड़वा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं।

जयपुर से उसके परिजन उन्हें दिल्ली ले गए। उनके परिजनों के मुताबिक, रविवार सुबह पांच बजे वे अकेले ही मॉर्निग वॉक के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान उन्होंने आम्रपाली सर्किल के पास खुद को आग लगा ली। उन्होंने इससे पहले घर पर फोन भी किया था।

Similar News