राजस्थान के ये सांसद बनेंगे लोकसभा स्पीकर, आज करेंगे नामांकन!

जानकारी की माने तो वो आज लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बुधवार को अध्यक्ष पद संभालेंगे.

Update: 2019-06-18 06:02 GMT

कोटा : राजस्थान के कोटा से सांसद और बीजेपी नेता ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर बन सकते है. सूत्र के मुताबिक जेपी नड्डा के उनके घर बधाई देने पहुंचे हुए है. बता दें कि ओम बिड़ला सांसद बनने से पहले कोट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो वो आज लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बुधवार को अध्यक्ष पद संभालेंगे.

बता दें कि लोकसभा स्पीकर के लिए जिन नामों की अटकलें लगाई जा रही थी उसमें केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, एसएस अहलुवालिया, रमापति राम त्रिपाठी डॉ. वीरेंद्र कुमार और राधामोहन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे. वहीं, ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे.



ओम बिरला बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा के घर बधाई देने पहुंचे. वहां से निकले पर उन्होंने कहा, अभी कुछ पता नहीं है. अभी तक जानकारी नहीं हैं मैं नड्डा जी से मिलने आया था.



ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा, यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है. हम उन्हें चुनने के लिए कैबिनेट के बहुत आभारी हैं. 



Tags:    

Similar News