रिलीज से पहले फिल्म 'पद्मावत' का तेज हुआ विरोध, थिएटर मालिकों को मिल रही धमकी

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विरोध नहीं थम रहा है, 25 जनवरी को संजय लीला की बहुचर्चित फ़िल्म 'पद्मावत' की रिलीज़ की जाएगी जिसे लेकर करो या मरो की स्थिति बनी हुई है।;

Update: 2018-01-23 12:25 GMT
राजस्थान. इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि 25 जनवरी को संजय लीला की बहुचर्चित फ़िल्म पद्मावती को इसके परिवर्तित नाम 'पद्मावत' से रिलीज़ के लिए 25 जनवरी की तारीख तय कर दी गयी है पर उक्त तिथि को फिल्म वाकई रिलीज़ होती है  या नहीं  इसे लेकर करो या मरो की स्थिति बन गयी है। फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में राजपूत ललनाएं जौहर तक करने को तैयार हैं, वहीँ इसके रिलीज़ होने पर राजपूतों कि अगुआई वाली करणी सेना ने फिर एक बार इशारों ही इशारों में धमकी दे दी है।
वे फिल्म के रिलीज़ को लेकर  कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। यह बात संगठन के सदस्यों के मन भांपने से ही पता चल जाता है। सेना के कुछ सदस्यों से जब यह पूछा गया कि अगर फिल्म को वाकई 25 जनवरी को ही रिलीज किया जाता है तो वे क्या करेंगे? इस पर उनका स्पष्ट तौर पर कहना था, "इंतजार करो और देखो 25 को क्या होता है।" उल्लेखनीय है कि उक्त लोग यहां के थिएटरों में इसे न दिखाए जाने की गुजारिश के साथ यहाँ सिनेमा घर के मालिकों को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
फ़िल्म के तय तिथि को लेकर डर तो है पर उम्मीद अभी भी बरक़रार है, हर हाल में यह उम्मीद है कि इस माह की 25 तारीख को फिल्म रिलीज़ हो जाएगी.
- वहीँ ,एक  न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है , फिल्म पद्मावत के किरदारों के साथ साथ इसके निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली तक फिल्म के रिलीज़ होने को लेकर सांसत में हैं , जब कि इन बातों से बेखबर आम जनता इसे देश भर के थिएटरों  में देखने को बेताब है ।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत  इस फिल्म को पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में नो एंट्री लग चुकी है  । हमें यह नहीं भूलना नहीं चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही इसे दिखाने की  मंजूरी मिली थी  ।
 इस सम्बन्ध  में सिनेमा ओनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन (COEA) के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य नितिन धर ने कहा कि , " इस बात में दो राय नहीं कि फिल्म दिखाए जाने से देश के कुछ जगहों पर समस्या पैदा हो सकती हैं । उन्होंने कहा कि
 
हमने सिनेमा घर के मालिकों के साथ साथ हॉल के प्रबंधकों से फिल्म न दिखाए जाने की गुजारिश के साथ साथ उन्हें  यह भी सलाह दी है कि वे फिल्म दिखाए जाने को लेकर अपनी प्रॉपर्टी और थियेटर में आने वाले दर्शकों की सुरक्षा पुख्ता बनाने के लिए जरुरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने से वे न हिचकें । 
उन्होंने कहा कि " उन्हें यह पता नहीं कि अगर फिल्म वाकई यहाँ रिलीज़ होती  है तो वे आगे क्या कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने उन्हें यह हिदायत दी है कि वे फिल्म दिखाए जाने से पहले अपने अपने यहाँ के माहौल कि जांच पड़ताल कर ले , इसके बाद ही  फिल्म के रिलीज होने का फैसला करें।"
गृहमंत्री को भी पत्र लिखा था 
धर ने बताया कि फिल्म रिलीज़ होने की सूरत में सुरक्षा व्यवस्था को मुक्कमल बनाने  के लिए उनके एसोसिएशन ने केंद्रीय गृहमंत्री के साथ साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी उन्होंने लिखा है।
 " उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात कि  जानकारी है कि ऐसे हालात में  सिनेमा हॉल , दुकान, जारी समेत तमाम पब्लिक प्लेसेस  हैं जहां हालात बिगड़ने की आंशका प्रबल होती है इसके बावजूद हमें कानून व्यवस्था बनाने वाले महकमों पर भरोसा है।"
उल्लेखनीय है COEA के अंतर्गत गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य आते हैं  और उसके दायरे में कम से कम 500 थियेटर  आते हैं।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम् किरदार निभाएंगे।
इस मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है क्योंकि इसमें किरदार निभाने वाले दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को देखने के लिए  दर्शक कोई भी कीमत देने को लोग तैयार है. वहीँ , नवोदित कलाकारों को सिनेमा के रुपहले परदे पर अर्शी, लव त्यागी जैसे नवोदित कलाकार की एक झलक पाने के लिए दर्शक कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। मजे की बात है कि एक सिनेमा हाल में फिल्म की कीमत 2400 रुपये रखा गया है पर दर्शक फिल्म के इतने दीवाने हैं कि वे इसके लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं।
यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी जो आईमैक्स 3डी तकनीक के जरिये रिलीज होगी. इस बात कि  फिल्म के वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स और भंसाली प्रोडक्शंस ने इस बात की पुष्टि की है। इस मूवी के बारे में एक खास बात यह भी है कि पद्मावत' हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी आपको देखने को मिलेगी . केवल पांच बदलावों के साथ सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे यूए प्रमाणन के साथ मंजूरी दे दी है।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। गौरतलब है कि  राजपूत समुदाय से जुड़े संगठन करणी सेना ने फिल्म जिससे यह विवादों में घिर गयी थी क्योंकि इसमें यह दिखाया गया कि राजपूत राजा रतन सिंह के मरने के बाद अलाउद्दीन खिलजी ने उनकी रानी पद्मावती से बलात शादी रचा लिया था पर इतिहास इस बात का गवाह है कि सच में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने इस दावे का बार-बार खंडन किया है कि फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.
ऐसी अफवाह थी की इस फिल्म को रिलीज करने के लिए 300 कट्स लगाए गए लेकिन वॉयकॉम 18  ने  यह साफ कर दिया है कि  फिल्म में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इस बात की पुष्टि सेंसर बोर्ड के प्रधान चीफ प्रसून जोशी ने भी की. फिल्म में जो पांच बदलाव फिल्म निर्माताओं को बताए गए हैं उनमें पहला है  ' इसका नाम पद्मावत' किया जाना. इसके बाद फिल्म की शुरुआत और इंटरवल से पहले और बाद में डिसक्लेमर दिखाया गया है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है जो सच नहीं है वहीँ , यह सती प्रथा का निश्चित तौर पर  समर्थन नहीं करती है.
शुरुआत में 75% थियेटर्स भरने की उम्मीद
- धर ने बताया कि पद्मावत की अग्रिम  बुकिंग के मद्दे नजर फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
- एक्जिबिटर अक्षय राठी ने कहा, "एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है और फिल्म को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। हमें कानून व्यवस्था बनाने वालों पर पूरा भरोसा है कि हालात काबू में रहेंगे।"
- उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात किउम्मीद जताई कि देशभर की 4000 स्क्रीन्स में यह फिल्म 75 फीसदी बुकिंग के साथ शुरू होगी।
गुजरात में स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें बंद
- पद्मावत पर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (GSRTC) की बस सर्विस को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया है।
- GSRTC के सचिव  केडी देसाई का कहना है कि , हिंसा की आशंका को देखते हुए अहमदाबाद और राज्य के उत्तरी हिस्से में चलने वाली सभी बसों को शनिवार रात से बहरहाल स्थगित कर दिया गया है क्योंकि उनका कहना है कि  विरोध, बंद आदि  के दौरान गाड़ियां प्रदर्शनकारियों के लिए सॉफ्ट टारगेट साबित होती हैं ।
- उन्होंने कहा, "नॉर्थ गुजरात के कुछ हिस्सों में शनिवार को बसों पर हमले किए गए थे, जिसे देखते हुए हमने गांधीनगर, हिम्मतनगर, मेहसाणा और बनासकांठा में बस सर्विस को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया है। बाकी जगहों के लिए चलने वाली बसों, जैसे- सेंट्रल और साउथ गुजरात की सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ा है।"
फिल्म में विवाद का केंद्र  क्या है?
- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। राजपूत करणी सेना का मानना है कि इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच जिस प्रकार के दृश्य  फिल्माए गए , उससे से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची।
- फिल्म में रानी पद्मावती को भी घूमर डांस करते दिखाया गया है। जबकि हकीकत में राजपूत राजघरानों में रानियां घूमर नहीं करती थीं। हालांकि, भंसाली साफ कर चुके हैं कि ये ड्रीम सीक्वेंस फिल्म में है ही नहीं। करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने 25 जनवरी को फिल्म पद्मावत की रिलीज के विरोध में भारत बंद का भी एलान किया है।

Similar News