रेप के आरोपी फलाहारी बाबा के कमरे से पुलिस ने जब्त की सीडी और...
रेप के आरोप में फंसा राजस्थान में अलवर के चर्चित फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेंद्र महाराज के मामले की जांच शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस को बाबा के कमरे से कई...;
जयपुर : छत्तीसगढ़ की युवती से रेप के आरोप में फंसा राजस्थान में अलवर के चर्चित फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेंद्र महाराज के मामले की जांच शुक्रवार को भी जारी रही। गिरफ्तारी के डर से फलाहारी बाबा अस्पताल में ही भर्ती है।
इस मामले में पुलिस ने आरोप लगाने वाली युवती से बयान लिए और उसे आश्रम भी ले गई। पुलिस ने शुक्रवार को आश्रम और उससे जुड़े अन्य भवनों की जांच की। जांच में पुलिस ने फलाहारी बाबा के कमरे से कई सामान जब्त किए है।
युवती ने आश्रम के जिस कमरे में दुष्कर्म का आरोप लगाया था, पुलिस को वहां से महिलाओं के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बाबा के कमरे से लैपटॉप और कुछ सीडी भी जब्त की हैं। साथ ही आश्रम के सीसीटीवी पैनल की हार्ड डिस्क से भी जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उधर, पीड़ित युवती के पिता ने बाबा पर अन्य महिलाओं के साथ भी गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। इसी बीच अस्पताल के ICU में भर्ती फलाहारी बाबा को शुक्रवार को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया अब उसकी तबीयत पूरी तरह सामान्य है और पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है। उधर, पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश का कहना है कि फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी पूरे मामले की जांच-पड़ताल के बाद ही की जाएगी।
गौरतलब है साध्वियों से रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि राजस्थान के चर्चित फलाहारी बाबा पर भी रेप का आरोप लगा है। बताया जा रहा इस बाबा का भी राजनीति में बड़ा दबदबा है।