रेप का आरोपी 'फलाहारी बाबा' गिरफ्तार, कमरे से पुलिस ने जब्त की CD और कई...
रेप के आरोप में फंसे राजस्थान के चर्चित फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेंद्र महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाबा के कमरे से जब्त की CD और कई...;
जयपुर : छत्तीसगढ़ की युवती से रेप के आरोप में फंसे राजस्थान में अलवर के चर्चित फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेंद्र महाराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी के डर से फलाहारी बाबा खुद को बीमार बताकर अस्पताल में भर्ती थे।
इसी दौरान शनिवार की सुबह पुलिस की टीम वहां पहुंची और बाबा को राजस्थान के अलवर में एक अस्पताल से हिरासत में ले लिया है। पुलिस मेडिकल के लिए बाबा को लेकर सरकारी अस्पताल गई है। कागजी कार्रवाई के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
इस मामले में पुलिस ने आरोप लगाने वाली युवती से बयान लिए और उसे आश्रम भी ले गई। पुलिस ने शुक्रवार को आश्रम और उससे जुड़े अन्य भवनों की जांच की। जांच में पुलिस ने फलाहारी बाबा के कमरे से कई सामान जब्त किए है।
युवती ने आश्रम के जिस कमरे में दुष्कर्म का आरोप लगाया था, पुलिस को वहां से महिलाओं के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बाबा के कमरे से लैपटॉप और कुछ सीडी भी जब्त की हैं। साथ ही आश्रम के सीसीटीवी पैनल की हार्ड डिस्क से भी जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, पीड़ित युवती के पिता ने बाबा पर अन्य महिलाओं के साथ भी गलत हरकत करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है साध्वियों से रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि राजस्थान के चर्चित फलाहारी बाबा पर भी रेप का आरोप लगा है। बताया जा रहा इस बाबा का भी राजनीति में बड़ा दबदबा है।