राजस्थान: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, 2 घायल

कार में सवार एक परिवार के लोग जोधपुर से गुजरात के मेहसाणा जा रहे थे?;

Update: 2018-06-29 10:02 GMT

राजस्थान: राजस्थान के सिरोही में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के शिकार के हुए लोग गुजरात के रहने वाले थे. ये लोग मेहसाणा जा रहे थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व परिचालक मौके से भागने में सफल रहे. दो घायलों का इलाज चल रहा है. 

पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. उस समय एक कार में सवार होकर एक परिवार के लोग जोधपुर से गुजरात के मेहसाणा जा रहे थे. इसी दौरान शिवगंज इलाके में पोसालिया के समीप कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी की पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने उनको शिवगंज के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. वहां दो और लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. 


Similar News