भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन शुरू, ये हैं पहले हफ्ते के व्रत और त्योहार

भोलेनाथ के सबसे प्रिय मास सावन का आज पहला दिन शुरू हो चूका है.

Update: 2018-07-28 03:29 GMT

देवों के देव कहे जाने वाले देवादिदेव महादेव का सबसे प्रिय महीना श्रावन का आज शुरू हो चुका है. इस पूरे महीने में शिवालयों में भीड़ बनी रहती है.  इस महीने में सोमवार के व्रत का खास महत्व है. माना जाता है इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. मान्यता है विवाहित औरतों को इस महीने में सोमवार व्रत रखने पर सौभाग्य वरदान मिलता है.


इस महीने के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत की शुरुआत भी की जाती है. इस महीने में मंगलवार का व्रत भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के लिए किया जाता है. इसे मंगला गौरी व्रत कहा जाता है.


ये हैं इस सप्ताह के व्रत एवं त्योहार-

27 जुलाई (शुक्रवार)- सावन का महीना 28 जुलाई से शरू. श्रावण मास शुरू, पहला दिन. 

28 जुलाई 2018: उदया तिथि में सावन का पहला दिन 

29 जुलाई 2018: सावन का पहला सोमवार व्रत 

30 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत 

11 अगस्त 2018: हरियाली अमावस्या 

13 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत और हरियाली तीज 

20 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत 

26 अगस्त 2018: सावन माह का अंतिम दिन

इस साल सावन में 4 सोमवार हैं. इन तिथियों में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करना धार्मिक दृष्टि से बहुत फलदायी माना गया है. सावन के चारों सोमवार में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करना धार्मिक दृष्टि से बहुत फलदायी माना गया है. शास्त्रों में भी सोमवार को भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए विशेष विधियों की व्याख्या की गई है.

सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को होगा. इस महीने भगवान शिव की पूजा से बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है. वहीं सावन के महीने का समापन रक्षाबंधन के त्योहार के साथ होगा, जो कि 26 अगस्त को है. 


Similar News