सावन में इस विधि से करें भगवान शिव को प्रसन्न

Update: 2021-08-09 03:58 GMT

भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल देते हैं. जीवन में हर तरफ से संकटों से घिर जाने पर भगवान भोलेनाथ की आराधना भक्त के सभी संकट दूर करती हैं.

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के जीवन में चल रहे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. सभी देवी देवताओं में भगवान शिव को प्रसन्न करना भक्तों के लिए सबसे आसान है जो भक्त सावन के सोमवार का व्रत श्रद्धा भाव से करता है उन्हें मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है. इस महीने में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने पर शिवजी जल्द प्रसन्न होते हैं.

भगवान शिव का मंत्र:

महामृत्युञ्जय मन्त्र:

पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव के महामृत्युञ्जय मन्त्र का जाप करने से मृत्यु और भय से छुटकारा प्राप्त होता है.

-ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥

- ॐ नमः शिवाय.

व्रत-विधि

-सावन में सोमवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें.

-इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

-साथ ही माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं.

-पंचामृत से रुद्राभिषेक करें और बेलपत्र अर्पित करें.

-शिवलिंग पर धतूरा, भांग, चंदन और चावल चढ़ाएं और सभी को तिलक लगाएं.

-प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी-शक्कर का भोग लगाएं.

-धूप और दीप से गणेश जी की आरती करें.

-आखिर में भगवान शिव की आरती करें और सभी को प्रसाद बांटें

Tags:    

Similar News