श्राद्ध पूनम पर शमशान पितरो की पूजा का महत्व

Update: 2022-09-11 13:19 GMT

कहते है की पितरो के मोक्ष व शांति के लिए इंसान क्या नही करता आज हम एक ऐसी ही पूजा दिखाने जा रहे हैं जिसमे खाचरौद में पितरो की शांति के लिए शमशान में विशेष पूजा होती हैं खाचरौद के रहने वाले गुरु जगदीश प्रजापत द्वारा करीब 4 घंटे की अघरो पूजा की गई

वो भी रात के समय हमारी टीम द्वारा पूरी पूजा को अपने कैमरे में उतारा जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे आप देखेंगे किस प्रकार भैरव व माता को जलाभिषेक किया गया किस प्रकार उन्हें भोग लगाया गया और किस प्रकार शमशान में लेटकर एक लड़का जो कि बेशुद है

उसकी चिता लेटाकर उसमे अग्नि जलाकर पूजा की गई हमने एक एक पल को कैमरे में समेटा और पूजा खत्म होने के बाद हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने अघोरी गुरु जगदीश प्रजापत से भी बात की

Similar News