जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए कीजिए हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप

मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से वह अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न होते हैं.

Update: 2021-07-27 02:53 GMT

हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से वह अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न होते हैं. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनके मंत्रों का जाप करना बहुत ही लाभकारी होता है. हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से जीवन की परेशानियां कम हो जाती हैं. जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसके घर में खुशहाली और संपन्नता बनी रहती है और दुख, दरिद्रता एवं भय का नाश होता है.

ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

इस मंत्र का जाप करने से कामनाओं की पूर्ति और संकटों से मुक्ति मिलती है.

हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र: नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा

यह मंत्र हनुमान जी का चमत्कारी मंत्र माना जाता है. जो भक्त इस मंत्र का जाप करता है, उसके घर में धन की वृद्धि होती है और किसी प्रकार की हानि नहीं होती है.

ॐ पवन नन्दनाय स्वाहा

इस मंत्र की 11 माला का जाप करने से सिद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से रोग-दोष, शत्रु, भय और नकारात्मकता का अंत हो सकता है.

Tags:    

Similar News