2014 मई के नीचे भाव पर आया बाजार, 496 अंक के 24000 के भीतर घुसा सेंसेक्स

Update: 2016-01-20 08:47 GMT

मुंबई
शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिखाई दे रही है। 496 अंक गिरकर 24000 के निचे आया।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 496 अंकों या 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 23,984 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 151 अंकों या 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 7,284 पर कारोबार कर रहे हैं।

ऐसा कमजोर आर्थिक विकास से जुड़ी चिंता और कच्चे तेल में गिरावट के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों द्वारा बाजार में लगे अपने पैसे निकालने के कारण हो रहा है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 154.07 अंकों की गिरावट के साथ 24,325.77 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,357.00 पर खुला।

Similar News