शेयर मार्केट हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1600 अंकों से अधिक फिसला, निफ्टी टूटकर 21,600 के नीचे!

शेयर बाजार में भारी-उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

Update: 2024-01-17 10:00 GMT

Share Market News: ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के चलते 17 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ खुला. आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) में तेज गिरावट आई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 72000 के नीचे चला गया. जबकि निफ्टी 21650 के नीचे खुला. इसके बाद शेयर बाजार में भारी-उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही. अंतिम कारोबारी घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट आई. दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 1,619.05 अंकों यानी (2.21%) टूटकर 71,509.72 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, इस दौरान निफ्टी 461.45 अंक (2.09%) गिरकर 21,570.85 के लेवल पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1, 371.23 अंक टूटकर 71,757.54 अंक पर और निफ्टी 395.35 अंक के नुकसान से 21,636.95 अंक पर आ गया. वहीं, सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 प्रतिशत टूटकर 72,373.49 पर और निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 पर कारोबार करता नजर आया.

आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी के शेयरों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Tags:    

Similar News