एशिया कप का शेड्यूल जारी, 27 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाक

Update: 2016-01-28 07:40 GMT




नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 346 दिन से कोई भी मैच नहीं खेला गया है। लेकिन अब भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मैच 27 फरवरी को मीरपुर में खेला जाएगा।

यूं तो भारत का पहला मैच 24 फरवरी को मेजबान बांग्लादेश के साथ होगा। लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों को सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान के मैच का ही होगा। बीसीसीआई ने बुधवार को इस टूर्नमेंट का कार्यक्रम घोषित किया। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा पांचवी टीम नेपाल, यूएई, हांगकांग या अफगानिस्तान में से कोई होगी। इन टीमों के बीच 19 से 22 फरवरी के बीच क्वालिफायर खेला जाएगा।

पहली बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप
यह पहली बार है जब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी और इसका पहला टूर्नामेंट शारजाह (यूएई) में खेला गया था। तब से वर्ष 2014 तक यह वनडे फॉर्मेट में ही खेला गया, लेकिन इस साल यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ष 2014 में एशिया कप श्रीलंका ने जीता था।

भारत-पाक बराबरी पर :
बात अगर इस टूर्नमेंट की करें तो भारत और पाकिस्तान दोनों का रेकॉर्ड इसमें बराबर है। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नमेंट में पांच-पांच मैच जीते हैं। पिछले सीजन के फाइनल में शाहिद अफरीदी के दो छक्कों ने पाकिस्तान को जीत दिला दी थी।

ये रहा, एशिया कप शेड्यूल
24 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
25 फरवरी - श्रीलंका बनाम टीबीडी (टीम का नाम बाद में तय होगा)
26 फरवरी - बांग्लादेश बनाम टीबीडी
27 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
28 फरवरी - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
29 फरवरी - पाकिस्तान बनाम टीबीडी
1 मार्च - भारत बनाम श्रीलंका
2 मार्च - बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
3 मार्च - भारत बनाम टीबीडी
4 मार्च - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
6 मार्च - फाइनल

Similar News