हार के बाद धोनी बोले, गुस्सा नहीं हूं बल्कि निराश हूं

Update: 2016-01-20 13:19 GMT


कैनबरा : आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 0-4 से पिछडऩे के बाद कप्तान धोनी ने कहा‘‘ मैं गुस्सा नहीं हूं बल्कि निराश हूं। यह एक ऐसा मैच था जिसे हम जीत सकते थे। हमें थोड़ी और अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।’’

धोनी ने कहा, 'मैं जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे पारी को आगे ले जाना चाहिए था, लेकिन मैं आउट हो गया। हमारे युवा खिलाड़ियों पर दबाव आ गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव में सही शॉट खेलना बहु्त मायने रखता है। आपको महसूस होता है कि खेल को अंत तक ले जाने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है।'

धोनी ने अपने तीन टॉप बैट्समैन्स की तारीफ की। धोनी ने कहा, 'रोहित और शिखर ने अच्छा खेलते हुए भारत को गजब की शुरुआत दी। धवन और कोहली ने जादुई रूप से अच्छा खेला। मुझे देर तक टिककर रन बनाने चाहिए थे लेकिन मैं शून्य पर आउट हो गया।

जीत की ओर बढ़ रही इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोहली और धवन की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी भी की थी लेकिन टीम 323 रनों पर ऑल आउट हो गई। नवंबर 2014 से ऑस्ट्रेलियन टीम अपनी धरती पर अब तक 19 मैचों में अजेय रही है।

Similar News