LIVE IND vs SA: कोहली ने जड़ा शानदार शतक, द. अफ्रीका को 300 रन की चुनौती

Update: 2015-10-22 12:14 GMT



चेन्नई : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में एम. चिदम्बरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 299 रन बनाए। कोहली ने 138 रन बनाकर फार्म में वापसी की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नही रही। 50 रन के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों को विकेट गंवाने के बाद कोहली और अजिंक्य रहाणे ने संभाला।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें क्रिस मोरिस ने 21 रन के निजी स्कोर पर फॉफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रबाडा की बॉल पर शिखर धवन विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट हुए। शिखर ने 15 बॉल में 7 रन बनाए। रहाणे के रूप में तीसरा विकेट गिरा। वे करियर की 13वीं फिफ्टी लगाने से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए।

रहाणे के बाद बैटिंग करने आए सुरेश रैना ने विराट का जबरदस्त साथ निभाया। दोनों ने मिलकर चौथे विकट के लिए 18.4 ओवर्स में 127 रन की पार्टनरशिप की। इसी दौरान काफी समय से ऑफ फॉर्म चल रहे सुरेश रैना ने अपनी फिफ्टी पूरी की। रैना स्टेन की बॉल पर डिविलियर्स के हाथों कैच होने से पहले 52 बॉल में 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 53 रन बनाए। इसके बाद विराट ने सिक्स लगाकर करियर की 23वीं सेन्चुरी पूरी की। 140 बॉल में 6 चौके और 5 सिक्स की मदद से 138 रन बनाने वाले विराट को रबाडा ने डि कॉक के हाथों आउट कराया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। मोर्ने मोर्कल और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के स्थान पर क्रिस मोरिस तथा एरान फेंगिसो को मौका दिया गया है।

href="https://www.facebook.com/specialcoveragenews" target="_blank">Facebook पर लाइक करें
Twitter पर फॉलो करें
एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें




data-style="display:inline-block;width:300px;height:600px"
data-ad-client="ca-pub-6190350017523018"
data-ad-slot="8013496687">



Similar News