PHOTOS : 'सर' रवींद्र जडेजा ने इंजिनियर रीवाबा सोलंकी से की सगाई

Update: 2016-02-05 15:50 GMT


भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाडी 'सर' रवींद्र जडेजा ने सगाई कर ली है। जी हाँ ! जडेजा की मंगेतर रीवाबा सोलंकी मकैनिकल इंजिनियर हैं। सगाई कार्यक्रम रवीन्‍द्र जडेजा के रेस्‍टोरेंट ‘जड्डूज फूड फील्‍ड में हुआ।

सगाई में केवल करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया। जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सब कुछ जल्‍दबाजी में हुआ। रीवाबा सोलंकी 25 साल की हैं। वे राजकोट के बिजनसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं।



जडेजा की मंगेतर रीवाबा ने दिल्‍ली से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह दिल्‍ली में ही यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। रीवाबा का परिवार मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता की दो स्‍कूलें और नवाखी बंदरगाह पर बिजनेस है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह बिजनेसमैन हैं और कांग्रेस से जुड़़े हुए हैं।




जडेजा ने सगाई के बाद कहा, 'क्रिकेट के खेल में भाग्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जब मैंने रीवा से सगाई की तो उम्मीद की कि जीवन में महिला के आने से भाग्य क्रिकेट और निजी जीवन में बेहतर करने में मदद करेगा।'


Similar News