ऑस्ट्रेलिया टूर के टीम इंडिया का ऐलान : युवराज-नेहरा को मौका, रैना हुए बाहर

Update: 2015-12-19 14:46 GMT



नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। इस ऐलान में कई बड़े फैसले हुए। इस बीच, चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी से टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।

युवराज सिंह और आशीष नेहरा की टी20 टीम में वापसी हुई है। युवराज सिंह की लगभग डेढ़ साल बाद और आशीष नेहरा की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई। युवराज सिंह की वापसी पर मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील ने कहा कि युवराज बहुत खास खिलाड़ी हैं और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर खुश हैं।

बड़ी खबर यह है कि वनडे टीम में सुरेश रैना को शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही पंजाब के बरींदर सरन को 15 सदस्यीय भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा गुरकीरत मान और ऋषि धवन को भी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले रवींद्र जडेजा और फिटनेस टेस्ट में पास हुए मो. शमी की टीम में वापसी हुई है। जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैच में 23 विकेट लिए और अश्विन (31 विकेट) के बाद दूसरे सफल बॉलर रहे। शमी 47 वनडे में अबतक 87 विकेट ले चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम :

वनडेः एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, आर. अश्विन, मो. शमी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, गुरकीरत मान सिंह, रिषी धवन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, बरिंदर सरन।

टी 20: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, हरभजन सिंह, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

Similar News