पुणे और राजकोट होगीं IPL की दो नई टीमें

Update: 2015-12-08 08:36 GMT




नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही राजकोट और पुणे की टीम की आईपीएल में एंट्री हुई है। इंटेक्‍स ने जहां राजकोट की टीम खरीदी हैं, वही संजीव गोयनका ने पुणे की टीम को खरीदा है। गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रायल्‍स के स्‍थान पर दो नई टीमें चुनी गई है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अप्वाइंट जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने सट्टेबाजी के मामले में चेन्नई और राजस्थान की टीम को दो साल के लिए बैन किया था। अक्टूबर में हुई बीसीसीआई की मीटिंग में दोनों टीमों पर बैन बरकरार रखा गया था। इसके साथ ही उन्‍होंने गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर भी आजीवन पाबंदी का ऐलान किया था।

अभी ये साफ नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन रहने की स्थिति में दोनों टीमों के लिए खेल रहे क्रिकेटर्स का भविष्य क्या होगा? क्या ये खिलाड़ी भी दो साल तक आईपीएल से दूर रहेंगे या फिर धोनी-रैना-रहाणे जैसे स्टार क्रिकेटर्स की फिर से नीलामी होगी?

Similar News