'शक्तिमान' पर हमला करने वालों पर बरसे विराट कोहली

Update: 2016-03-18 08:58 GMT


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने शक्तिमान की टांग टूटने पर दुख जाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर आप सोच रहे हैं कि विराट को इस मामले में इंट्रस्ट क्यों है तो हम आपको बता दें कि कोहली भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ उत्तराखंड के ब्रॉण्ड एंबेसडर भी हैं।

कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक सुंदर, किसी को नुकसान ना पहुंचाने वाले खूबसूरत से जानवर पर बिना मतलब से हुए हमले के बारे में सुनकर मैं हैरान और निराश हूं।’




अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उम्मीद है जल्द ही कोई सख्त एक्शन लिया जाएगा। शक्तिमान के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।'




दूसरी ओर, घोड़े को कथित तौर पर लाठी मारने वाले बीजेपी विधायक गणेश जोशी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीजेपी विधायक की ओर से किए गए हमले में घायल घोड़े शक्तिमान को पैर गंवाना पड़ा। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी बीएस सिद्धू ने बताया कि घोड़े के पैर की सर्जरी की कर उसे काट दिया गया।


वहीं बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने अपने बचाव में कहा था कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हो गए, तो उनके पैर काट दिए जाएं। उन्होंने कहा, 'अगर मैं दोषी पाया गया तो हर सजा के लिए तैयार हूं।'

Similar News