हार के बाद विराट कोहली ने दिया प्रेरणादायी संदेश, शेयर किया शानदार वीडियो

Update: 2016-04-01 13:30 GMT



नई दिल्ली : वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल मैच में 'दिल तोड़ने वाली हार' पर जब विराट कोहली ने अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी की तो वह क्रिकेट से जुड़ी हुई नहीं थी। विराट की यह टिप्पणी वाकई प्रेरणादायी थी। कोहली ने कहा- 'कभी उम्मीद मत छोड़ो, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती, यह सिर्फ शुरू होती है।'

विराट कोहली ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में विराट ने लिखा कि कभी उम्मीद न छोड़ें, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती, यह तो केवल एक शुरुआत है। इस ट्वीट में विराट ने एक विडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि इस यंग मैन को सलाम। विराट ने आमिर का विडियो शेयर कर देश को एक संदेश देने की कोशिश की है।




आपको बता दें वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में विराट ने 47 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली और एक विकेट भी लिया था। इससे पहले भी विराट ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इतनी मेहनत के बाद नतीजे सही ना आए तो अच्छे-अच्छे दिग्गज निराश हो जाते हैं, लेकिन सकारात्मक सोच के धनी विराट ने इस बार भी बेहतरीन मिसाल पेश की।

Similar News