एक ही T20 मैच में क्रिकेट इतिहास के चार बड़े रिकॉर्ड टूटे! रोहित शर्मा और युवराज सिंह के भी महारिकॉर्ड हुए ध्वस्त!

कहते हैं कि क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड स्थाई नहीं है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला एशियन गेम्स के पुरुषों के क्रिकेट मुकाबले में।;

Update: 2023-09-27 06:11 GMT

 कहते हैं कि क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड स्थाई नहीं है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला एशियन गेम्स के पुरुषों के क्रिकेट मुकाबले में। एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए मुकाबले में कई महारिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

सबसे तेज सेंचुरी 

नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच में नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में सेंचुरी ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और चेक रिपब्लिक के S Wickramasekara ने 35-35 गेंदों में सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था। 

सबसे तेज हाफ सेंचुरी, युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा!

यह नहीं, मैच में दीपेंद्र सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी करते हुए भारतीय सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जबकि टीम ने सबसे अधिक 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दीपेंद्र सिंह ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 9 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 6, 6, 6, 6, 6, 6, 2, 6, 6 जड़ते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों में लगाए गए सबसे तेज अर्धशतक को पीछे छोड़ दिया।

T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर

टी-20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम 300 से अधिक रन बना पाई है। कुशल जब मैदान पर उतरे तो नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 42 रन था। इसके बाद आसिफ शेख का विकेट गिरा। वह 16 रन पर आउट हुए।

T20I इतिहास में रनों के अंतर से दर्ज की सबसे बड़ी जीत

नेपाल ने मंगोलिया को 41 रनों पर ढेर करते हुए 273 रनों से हराया। यह इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेक गणराज्य के नाम था। उसने तुर्की के खिलाफ 257 रन की जीत दर्ज की थी। यही नहीं, वह पहली टीम भी बनी, जिसने 300 का आंकड़ा पार किया।

Tags:    

Similar News