IPL2018: ये तीन बल्लेबाज जो इस सीजन ऑरेंज कैप पर जमा सकते हैं कब्जा!

आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे।

Update: 2018-03-16 14:35 GMT
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे।

जैसा की आप सब जानते हैं कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है। इसी कड़ी में आज में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2018 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा सकते हैं।

1. विराट कोहली -
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। साल 2016 में विराट कोहली ने आईपील में 973 रन बनाकर ऑरेंज कप हासिल की थी। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल विराट कोहली ऑरेंज कप पर कब्जा जमा सकते हैं।

2. सुरेश रैना -
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सुरेश रैना का। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना पहले स्थान पर है। रैना ने आईपीएल के 10 सीजनों में 34.13 की शानदार औसत और 139.09 की तेज़ स्ट्राइक रेट से 4540 रन बनाए हैं। हालांकि रैना ने कभी ऑरेंज कैप नहीं जीती, लेकिन हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि साल 2018 में वह ऑरेंज के प्रबल दावेदारों में से एक दावेदार हैं।

3. डेविड वार्नर -
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल 2015 और 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल के पिछले चार संस्करणों में 500 से अधिक रन बनाए हैं। आईपीएल में उनकी औसत 40.54 और 142 की स्ट्राइक रेट है। ऐसे में हम उनकी इस सीजन में ऑरेंज कप की दावेदारी से इंकार नहीं कर सकते हैं।

Similar News