आरोन फिंच ने बताया, राजकोट वनडे में हार का कारण

Update: 2020-01-18 05:35 GMT

राजकोट। राजकोट में खेले गए तीन मैच की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात दी। इस मैदान पर तीन वन-डे में टीम इंडिया की यह पहली जीत है। इससे पहले 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन (96), विराट कोहली (78) और केएल राहुल (80) की अर्धशतकीय पारी के बूते निर्धारित 50 ओवर्स में छह विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के नाम एक विकेट आया। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने रन रेट नहीं बढ़ा पाने को हार का कारण बताया। 

मैच हारने के बाद आरोन फिंच ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेला। पहली पारी में हमें एक विकेट की जरूर थी, लेकिन हम वह हासिल नहीं कर पाए। हालांकि, उस वक्त एडम जाम्पा ने शानदार बॉलिंग कर रहे थे।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है दूसरे वनडे मैच में जिस तरह स्मिथ ने शुरुआत की, वह शानदार थी। लेकिन हम आखिर तक अच्छा नहीं कर पाए।'' अपनी पहली वनडे पारी खेल रहे मार्नस लाबुशेन के बारे में बात करते हुए फिंच ने कहा कि उनका आगाज भी बेहतरीन रहा। 

उन्होंने कहा, ''आपको बस यह सुनिश्चित करना है कि जब आप मैदान के अंदर आते हैं, तो आपको खेल पर कब्जा करना होता है और बड़ करना होता। हम रन रेट बढ़ाने से थोड़े पीछे थे। रन रेट बढ़ाने में हम पिछड़ गए और और यही हार का कारण बना।''

फिंच ने तीसरे और निर्णायक मैच से पहले अपनी टीम के बल्लेबाजों को कहा, ''एक बार पारी के दौरान आपके बल्ले से रन निकलने लगे तो आपको इसे बड़ी पारी में बदलना होगा।''

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में खेला गया पहला मैच 10 विकेट से जीता था, लेकिन भारत ने दमदार वापसी करके सीरीज को रोमांचक बना दिया। तीसरा और अंतिम वनडे मैच रविवार (19 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

Tags:    

Similar News