इस भारतीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका

भारतीय बल्लेबाज अंबति रायडू ने शनिवार को एक फैसला लेकर सभी क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया है.

Update: 2018-11-04 07:43 GMT
नई दिल्ली : भारतीय टीम में मध्यक्रम बल्लेबाजी के विकल्प के रूप में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में उभरे भारतीय बल्लेबाज अंबति रायडू ने शनिवार को एक फैसला लेकर सभी क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया है. रायडू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया है. रायडू ने रिटायरमेंट का फैसला सुनाते हुए कहा कि वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानी वनडे और टी-20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.

हालांकि इसका एक अर्थ यह भी लगाया जा रहा है कि वह टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए नहीं उपलब्ध रहेंगे. गौरतलब है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की बात नहीं की है, हालांकि उन्होंने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच अब तक नहीं खेला है.




 आपको बता दें कि 33 वर्षीय रायडू के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 97 मैचों में 45.56 की औसत से 6151 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 10 विकेट दर्ज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 4 विकेट है.


Similar News