IND vs ENG 2nd Test Match : इंग्लैंड को मिली 70 रनों की लीड , बेरिस्टो अपने अर्धशतक के करीब

इंग्लैंड को इस टेस्ट सीरीज में पहले से ही 1-0 की बढ़त मिली हुई है .

Update: 2018-08-11 11:43 GMT

इंडिया और इंग्लैंड के बीच अभी स्पेससेवर्स टेस्ट सीरीज चल रही है . इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे . पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया जिसमें भारत 31 रनों से हार गयी . इस मैदान पर भारत अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी. भारत की ओर से विराट कोहली ने पहली पारी में 149 रन ओर दूसरी पारी में 51 रन बनाये थे बाकी बल्लेबाज़ कोई कारनामा नहीं कर पाए . 


दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा हैं . पहली पारी में भारत सिर्फ 107 रनों पर सिमट गयी . पहली पारी में अश्विन ने सर्वाधिक 29 रन बनाये . इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान में कमाल की गेंदबारी की . इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए , जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर 5 विकेट झटके . 


इंग्लैंड बल्लेबाज़ी करने उतर चुका है . अभी इंग्लैंड का स्कोर 24.4 ओवर के बाद 89/4 है . जो रुट 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए . दोस्तों लंच खत्म हो चुका है . और लंच के बाद पहला ओवर डालेंगे हार्दिक पंड्या .


28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 110/4 है . जोनी बैरिस्टो और जोस बटलर थोड़ा तेज खेल रहे हैं . अब इंग्लैंड के पास 3 रनों की लीड है .


43.3 ओवर के बाद इंग्लैंड को मिली 70 रनों की लीड . बेरिस्टो अपने अर्धशतक के करीब . 

लाइव अपडेट के लिए जुड़ें रहें 

Similar News