India vs Australia, 1st ODI Live Score: पुरा ओवर भी नहीं खेल पाया भारत, ऑस्ट्रेलिया के सामने 256 रनों का लक्ष्य

मुंबई की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाती रही है. पिच पर हल्की घास के अलावा ओस भी होगी,

Update: 2020-01-14 07:29 GMT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज में निजी प्रतिद्वंद्विताएं भी देखने को मिलेगी, जिसमें रोहित शर्मा बनाम डेविड वॉर्नर तथा विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ की जंग रोमांचक होगी. विश्व कप 2019 के बाद दोनों ही टीम पहली बार आमने-सामने है। टीम इडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 256 रनों का टारगेट मिला. भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 47 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और केन रिचर्डसन को दो-दो सफलता मिली. एडम जम्पा और एश्टन एगर को एक-एक सफलता मिली.

रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी से टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को चलता कर दिया. मिशेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए.

विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एडम जम्पा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया. श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गएश्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने मिलकर 49 रनों की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. ऋषभ पंत 33 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंत को कमिंस ने आउट किया. शार्दुल ठाकुर ने 13 रन बनाए. उन्हें स्टार्क ने बोल्ड किया. कुलदीप यादव 15 गेंदों पर 17 बनाकर आउट हुए. 49.1 ओवर में मोहम्मद शमी के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया 255 रन बनाकर पविलियन लौट गई.

प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया,भारत ,ऑस्ट्रेलिया,क्रिकेट,

 

Tags:    

Similar News