INDvsPAK LIVE : भारत ने दिया पाक को 336 का लक्ष्य, पाक का पहला विकेट गिरा

विश्व कप 2019 का 22वां मैच आज मैनचेस्टर में शुरु।

Update: 2019-06-16 10:27 GMT

लंदन। विश्व कप 2019 का 22वां मैच रविवार को मैनचेस्टर में भारतीय समयानुसार 03.00 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरु हो गया है। इस रोमांचक मुकाबले के बीच यह उम्मीद भी की जा रही है कि यहां बारिश न हो। इस महामुकाबले में दोनों ही टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। भारत के ओपनर शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद उनकी जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। भारत के ओपनर के एल राहुल और रोहित शर्मा जब क्रीज पर आये तो संभलकर खेलना शुरु किये हैं। पहले ओवर मे एक भी रन नही मिला। भारत ने 50 ओवर में 5  विकेट 336  रन बनाये है।  पाकिस्तान को जीतने 337  रन बनाना है। पाकिस्तान ने जब लक्ष्य का पिछा करने उतरी तो 13  रन पर इमाम उल हक के रुप मे पहला विकेट गिरा। ये विकेट विजय शंकर ने लिया।

टीम इंडिया का स्कोर 23.5 ओवर में 1-136 हो चुका था, तभी केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कवर्स पर राहुल को बाबर आजम के हाथों लपकवाया। राहुल 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। मगर दूसरी ओर खड़े रोहित शर्मा आज किसी दूसरे ही इरादे से मैदान पर उतरे थे। 85 गेंदों में रोहित ने अपने करियर का 24वां शतक पूरा किया। फैंस को आज फिर रोहित से दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन 38.2 ओवर में हसन अली ने रोहित का खेल खत्म किया। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रन जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले। हार्दिक पांडया ने भी ताबतोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अमीर के बॉल को उड़ा के मारने के चक्कर पर बाउड्री पर बाबर के हाथों कैच हो गये। वो 26 रन बनाये। धोनी ने भी केवल एक रन बनाकर अमीर के बॉल पर सरफराज के हाथों में कैच दे बैठे। लेकिन बारिश के वजह से खेल को रोका गया है। विराट ने 222 पारियों में सबसे तेज ग्यारह हजार बनाये है। विराट ने 77 रन बना कर आउट हुए। 

 Full View

Tags:    

Similar News