सचिन-द्रविड़ के बाद इस खास लिस्ट में शुमार हुए धोनी, बर्थडे से पहले बनाया ये खास रिकॉर्ड!

इस मौके पर जहां लोग उन्हें बधाई दे रही हैं वहीं अपने 37वें बर्थडे से पहले धोनी ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है..?

Update: 2018-07-07 04:54 GMT
MS Dhoni (File Photo)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जहां लोग उन्हें बधाई दे रही हैं वहीं अपने 37वें बर्थडे से पहले धोनी ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। धोनी उस खास क्लब में शामिल हो गए हैं जिसमें भारत की ओर सिर्फ स्चिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड शामिल हैं।

इंग्लैंड के साथ कल खेले गए मैच के साथ ही धोनी भारत की ओर से 500 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास खास क्लब में 664 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ सचिन पहले पायदान पर हैं तो राहुल द्रविड 509 अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने 90 टेस्ट, 318 वनडे और 92 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 4876 रन बनाए हैं वहीं वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 51.37 के बल्लेबाजी औसत से 9967 रन हैं। वहीं टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 1455 रन हैं। वहीं धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच और 58 स्टंप्स दर्ज हैं। वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 297 कैच और 107 स्टंप्स हैं। वहीं टी20 में अभी तक उनके नाम 49 कैच और 33 स्टंप्स हैं।
अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन ने 664 (463 वनडे, 200 टेस्ट, 1 टी20 इंटरनैशनल) मैच खेले हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने 509 (164 टेस्ट, 344 वनडे, 1 टी20 इंटरनैशनल) मैच खेले हैं। इसके अलावा महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या (श्री लंका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) और जैक कालिस (साउथ अफ्रीका) ने 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 

Similar News